नहीं जाना पड़ेगा स्टेशन, डाकघर में ही हो जाएगा आरक्षण
बिरला नगर उप डाकघर में आरक्षण काउंटर शुरू
ग्वालियर। ट्रेन में सीट रिजर्व कराना है या फिर तत्काल टिकट लेना है, तो अब आपको रेलवे स्टेशन तक की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। बिरला नगर रोड स्थित उप डाकघर में अब आरक्षण बुक करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उपडाकघर में बुधवार की सुबह रेलवे रिजर्वेशन काउंटर प्रारंभ हो गया। बिरला नगर उपडाकघर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर प्रारंभ होने से क्षेत्र वासियों, आर्मी जवानों सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन उत्तर मध्य रेल के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, डाकघर अधीक्षक एएस राठौर द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर सहायक अधीक्षक ओपी चतुर्वेदी, पोस्टमास्टर रविन्द्र शर्मा सहित डाकघर का पूरा स्टॉफ उपस्थित था।
पहले लोगों की रेल के टिकट के लिए ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म एक या चार तथा मुरार के सात नम्बर चौराहे पर जाना पड़ता था, लेकिन अब उप डाकघर में रेलवे आरक्षण केंद्र खुलने से यहां के क्षेत्रीय के लोगों को टिकट आसानी से रेलवे के द्वारा निर्धारित दरों पर ही मिलेगा।
सुबह 10 बजे से मिलेगी टिकट
रिजर्वेशन काउंटर से अब सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक रेलवे का टिकट मिलेगा। काउंटर से रेलवे रिजर्वेशन का टिकट लोगों को बिना लाइन में खड़े ही मिल सकेगा। उप डाकघर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खुलने से सबसे ज्यादा लाभ आर्मी के जवानों को होगा।
स्टेशनपर नहीं होगी भीड़
शहर में फिलहाल पांच स्थानों पर रिजर्वेशन की सुविधा है। इसमें स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक, चार, मुरार,कंपू कोठी और घोसीपुरा रेलवे स्टेशन प्रमुख हैं। लेकिन अब बिरला नगर उपडाकघर को शामिल करके छह स्थानों पर रिजर्वेशन की सुविधा शुरू हो चुकी है। जिसके चलते अब स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने वाले लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं होगी।