पाक से संबंधों पर बोली सुषमा, आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं

पाक से संबंधों पर बोली सुषमा, आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं
X

पाक से संबंधों पर बोली सुषमा, आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं

नई दिल्ली| केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को पाकिस्तान से संबंधों पर बयान देते हुए कहा कि आंतकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। पठानकोट हमले के मामले में पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह कहना है विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का।

स्वराज विदेश मंत्रालय की सालाना कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मध्य रिश्ते सहज हैं। रिश्तों के सहज होने का यह मतलब नहीं है कि हम कम सतर्क हुए हैं।

सुषमा ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिवों की बातचीत रद्द नहीं हुई है। विदेश मंत्री ने सरकार की खूबियां भी गिनाते हुए कहा कि विदेश यात्राओं से एफडीआई बढ़ा है। सुषमा के मुताबिक एनएसजी में भारत बहुत जल्द सदस्य बन जाएगा और इसके लिए चीन को मनाने की कोशिश जारी है। उम्मीद है कि चीन मान भी जाएगा।

Next Story