Home > Archived > लंदन में बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में दिखे विजय माल्या

लंदन में बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में दिखे विजय माल्या

लंदन में बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में दिखे विजय माल्या
X

लंदन में बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में दिखे विजय माल्या

लंदन| बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर कारोबारी विजय माल्या को लंदन में एक बुक लांचिंग के कार्यक्रम में देखा गया। इस कार्यक्रम में भारत के राजदूत ही मुख्य वक्ता थे। इस पर भारत सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा आयोजित नहीं की गई थी।

विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम के गेस्ट लिस्ट में माल्या का नाम नहीं था। मंत्रालय ने माल्या की मौजूदगी को भी झूठला दिया है।

जब कि कार्यक्रम की तस्वीर में माल्या गेस्ट विंग में बैठे नजर आ रहे है। इस कार्यक्रम में सुहैल सेठ की किताब मंत्राज फॉर सक्सेसः इंडियाज ग्रेटेस्ट सीईओज टेल यू हाउ टू विन को लांच किया गया। सेठ ने ट्वीट कर कहा कि इस कार्यक्रम में विशेष रुप से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था।

एक अन्य ट्वीट में सेठ ने बताया कि माल्या की मौजूदगी से खफा होकर भारतीय राजदूत नवतेज सरना प्रोग्राम के बीच में ही चले गए। बैंको का कर्ज न लौटाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। ईडी ने अब तक माल्या की 1,411 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली है।

Updated : 18 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top