Home > Archived > अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा अमरीका

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा अमरीका

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा अमरीका
X

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा अमरीका


वाशिंगटन : स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता हेतु अमरिकी नागरिक अगले हफ्ते पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। पूरे अमरीका में योग दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गयी है।

अमरिकी राजधानी के कैपिटल हिल से लेकर न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय तक देश के कई शहरों में योग कार्यक्रमों के आयोजन किया जायेगा। अमरिकी लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है यद्दपि अमरिकी लोगों में योग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और वह योग को स्वस्थ एवं दुरूस्त रहने का एक प्रभावी तरीका भी मानते हैं।

दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जग्गी वासुदेव उर्फ ‘सद्गुरू’ ‘सत्त विकास लक्ष्यों के लिए योग’ विषय पर एक चर्चा और पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में गायिका तान्या वेल्स एक संगीत प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में पूर्व मिस अमेरिका नीना दावुलुरी भी हिस्सा लेंगी।

Updated : 18 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top