Home > Archived > बलिदान मेला कल से, झांसी से आएगी शहीद ज्योति यात्रा

बलिदान मेला कल से, झांसी से आएगी शहीद ज्योति यात्रा

बलिदान मेला कल से, झांसी से आएगी शहीद ज्योति यात्रा
X

बलिदान मेला कल से, झांसी से आएगी शहीद ज्योति यात्रा

ग्वालियर। वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत की 158वीं वर्षगांठ पर 17 और 18 जून को वीरांगना बलिदान मेला का आयोजन फूलबाग मैदान पर किया जाएगा। यह बात पत्रकार वार्ता में बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष विधायक व पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया ने कही।

श्री पवैया ने बताया कि 17 जून को प्रात: छह बजे स्केटिंग मैराथन पड़ाव से समाधि तक, 8.30 बजे शहीदी सामान्य ज्ञान स्पर्धा एवं शाम छह बजे झांसी किले से आई शहीद ज्योति यात्रा उरवाई किलागेट, कोटेश्वर से किला द्वार व हजीरा होती हुई समाधि स्थल पर पहुचेंगी। श्री पवैया ने बताया कि इस दौरान रानी के हाथों से चले शस्त्रों को लोगों के लिए दर्शनार्थ रखा जाएगा। वहीं अतिवर्षा की स्थति में कार्यक्रम को भगतव सहाय ऑडीटोरियम में स्थानांतरित किया जाएगा। श्री पवैया ने बताया कि 18 जून के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष सीताशरण शर्मा होंगे। इस दिन की शाम अमर स्तंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के वंशज प्रपोत्र को क्रांतिवीर परिजन सम्मान दिया जाएगा।

श्री पवैया ने बताया कि सरहद पर अपना बलिदान देने वाले चम्बल के शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक देश व दुनियां में 689 अवार्ड जीतने वाली, आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर के लिए छोटी से आयु में गीत लिखने वाली कु. शिराली रुनवाल को बलिदान मेला समिति की ओर से वीरांगना सम्मान 2016 प्रदान किया जाएगा। शाम सात बजे महानाट्य खूब लड़ी मर्दानी का जीवंत मंचन किया जाएगा। इसी दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा। इसमें प्रख्यात कवि कुंवर बैचेन, विनीत चौहान, अब्दुल अयूब गौरी, अर्जुन सिसौदिया, हास्य कवि सर्वेश अष्ठाना, धमचक मुल्तानी, शम्भू शिखर, प्रख्यात गीतकार दिनेश रघुवंशी, पूनम वर्मा काव्य पाठ करेंगे।

वीरांगना बलिदान मेला का भूमिपूजन हुआ

वीरांगना बलिदान मेला का बुधवार को वैदिक रीति से भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर महापौर विवेक शेजवलकर , संत कृपाल सिंह, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संगठन मंत्री श्रीधर पराडकर, पं. दुर्गेश आचार्यात्व, संत रमेश दादाजीधाम, संत अधिकारी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहकार्यवाह यशवन्त इंदापुरकर, विधायक घनश्याम पिरोनियां, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति राकेश माहौर, बृजेन्द्र सिंह जादौन, विहिप के पप्पू वर्मा आदि उपस्थित थे। संतों का स्वागत सभापति राकेश माहौर एवं पूर्व सभापति लालजी जादौन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिमोहन पुरोहित ने किया ।

Updated : 16 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top