Home > Archived > आईएनएस विक्रमादित्य में गैस रिसाव के कारण दो लोगों की मौत

आईएनएस विक्रमादित्य में गैस रिसाव के कारण दो लोगों की मौत

आईएनएस विक्रमादित्य में गैस रिसाव के कारण दो लोगों की मौत
X

आईएनएस विक्रमादित्य में गैस रिसाव के कारण दो लोगों की मौत

नई दिल्ली| रूस निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के सीवेज प्लांट से विषाक्त धुएं के रिसाव के बाद आज एक नागरिक सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। इस जहाज की कर्नाटक के करवाल में मरम्मत की जा रही थी।


गैस रिसाव की यह घटना शाम करीब पांच बजे उस समय हुयी जब मरम्मत का काम किया जा रहा था।नौसेना ने एक बयान में कहा है कि सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र (एसटीपी) कम्पार्टमेंट में मरम्मत का काम किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि टाक्सिक गैस का लीकेज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत के दौरान हुआ। इस काम के लिए इस वॉरशिप को यहां 1 जून को लाया गया था।

मारे गए लोगों में एक शिपराइट आर्टिफिसर राकेश कुमार हैं जबकि दूसरे रॉयल मरीन के मोहनदास कोलाम्बकर हैं। हादसे में दो लोग जख्मी भी हुए हैं। जिनकी हालत स्थिर है। नेवी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि INS विक्रमादित्य देश का सबसे पॉवरफुल वॉरशिप है। इसे रूस ने तैयार किया है।यह एक तैरते हुए शहर जैसा है। एकबार में 1600 से ज्यादा जवान इस पर तैनात किए जा सकते हैं।

Updated : 11 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top