Home > Archived > अफगानिस्तान स्थित तालिबानी ठिकानों पर हमला करे अमेरिका

अफगानिस्तान स्थित तालिबानी ठिकानों पर हमला करे अमेरिका

अफगानिस्तान स्थित तालिबानी ठिकानों पर हमला करे अमेरिका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने अमेरिका से अफगानिस्तान में स्थित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों और उसके प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह को निशाना बनाने के लिए कहा है।

जनरल राहिल शरीफ ने अमेरिका से यह मांग शुक्रवार को कमांडर रेजलूट सपोर्ट मिशन इन अफगानिस्तान जनरल जॉन निकोल्सन और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ऑलसन के साथ उच्च स्तरीय बैठक में की।

इस्लामाबाद में देर रात को जारी किए गए बयान के मुताबिक जनरल राहिल शरीफ अमेरिकी अधिकारियों से मांग की कि अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के उग्रवादियों और मुल्ला फजलुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया जाए।

जनरल शरीफ ने दोहराया कि पाकिस्तान का संकल्प है कि वह शत्रु खुफिया एजेंसियों के प्रयासों खासतौर पर रॉ और एनडीएस को आतंकवाद को उकसाने की इजाजत नहीं देगा। बीती 21 मई को सीआईए के एक ड्रोन द्वारा बलूचिस्तान में अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर को मार गिराने के बाद अमेरिका के उच्च स्तर के अधिकारियों की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है।

Updated : 11 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top