ये पांच कीबोर्ड शॉर्टकट्स कंप्यूटर में करेंगे आपका काम आसान
ये पांच कीबोर्ड शॉर्टकट्स कंप्यूटर में करेंगे आपका काम आसान
कम्प्यूटर्स पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन अधिकतर यूजर्स को की-बोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में पता नहीं होता। जबकि, ये कमांड काम को काफी आसान बना सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 5 की-बोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में, जिन्हें आप 1 मिनट में सीख सकते हैं...
1. Ctrl+N- इस कमांड से आप ब्राउजर की नई विंडो ओपन कर सकते हैं।
2. Ctrl+1- ओपन टैब को सिलेक्ट करने के लिए। यानी अगर आपके ब्राउजर पर चार टैब ओपन हैं तो पहले टैब के लिए Ctrl+1, दूसरे टैब के लिए Ctrl+2 शॉर्ट कट की (Key) का इस्तेमाल करें।
3. Ctrl+9- इससे ब्राउजर की आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे। फिर चाहे वो दूसरी टैब हो या फिर 10 से ज्यादा।
4. Ctrl+Shift+T- इस कमांड से आप आखिरी क्लोज टैब को रीओपन कर सकते हैं।
5. Alt+F4- इस कमांड से आप ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में कई सारी टैब ओपन हैं तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर देगा।