चेम्बर के स्थापना दिवस पर डिजिटलाइजेशन की हुई शुरुआत
चेम्बर के स्थापना दिवस पर डिजिटलाइजेशन की हुई शुरुआत
-पूर्व पदाधिकारियों का आत्मीय सम्मान हुआ
-अरुण शर्मा
ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को चेम्बर के डिजिटलाइजेशन की शुरुआत की गई, जिसमें डायनेमिक वेबसाइट, मोबाइल एप एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षिण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान 26 पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में चेम्बर के अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए चेम्बर की नवीन टीम द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई। इसके साथ चेम्बर के डिजिटलाइजेशन के अंतर्गत मोबाइल एप व डायनेमिक वेबसाइट के फीचर्स की एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय की मांग को देखते हुए चेम्बर के डिजिटलाइजेशन की शुरुआत चेम्बर ने की है। हमारा प्रयास है कि चेम्बर के सदस्यों को अपनी समस्याओं व अन्य कार्यों को लेकर चेम्बर कार्यालय न आना पड़े, बल्कि वह अपने मोबाइल से ही अपनी समस्याओं, जिज्ञासाओं का एप के माध्यम से निदान करने की पहल करें। उन्होंंने कहा कि चेम्बर की यह सेवा ऐसी सेवा है, जिसके माध्यम से समस्या के भेजते ही समस्त पदाधिकारी व चेम्बर कार्यालय इसके निदान में लग जाएगा। चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने चेम्बर की नवीन टीम द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेम्बर का यह प्रयास रहेगा कि प्रत्येक विभाग के प्रमुख को चेम्बर में बुलाकर व्यापार एवं उद्योग से संबंधित समस्याएं उनके सम्मुख प्रस्तुत की जाएं, क्योंकि सरकार की नीति निर्धारत में विभाग प्रमुखों की अहम भूमिका रहती है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव यश कुमार गोयल, मानसेवी संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल, कोषाध्यक्ष गोकुल बंसल, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष बांदिल, निर्मल जैन, विश्वास जेसवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं आभार उपाध्यक्ष सुरेश बंसल ने व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान
चेम्बर के स्थापना दिवस पर पूर्व अध्यक्षों में श्रीकृष्णदास गर्ग, डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, गोविंददास अग्रवाल, सतीश अजमेरा, जी.डी. लड्ढा, विष्णु प्रसाद गर्ग का सम्मान हुआ। इसी क्रम में संंयुक्त अध्यक्ष अजित कुमार जैन, उपाध्यक्ष भारतभूषण भार्गव, मदनलाल गर्ग, रामकिशन गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जी.एल. भोजवानी, राधाकिशन खेतान, पूर्व मानसेवी विजय गोयल, मानसेवी संयुक्त सचिव नरेश सिंघल, पीताम्बर लोकवानी, ललित गुप्ता, डॉ. प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजीत सचेती, रामनिवास अग्रवाल, कैलाश लहारिया को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।