Home > Archived > दुबई से कोच्चि जा रहे विमान से एक किलो सोना बरामद

दुबई से कोच्चि जा रहे विमान से एक किलो सोना बरामद

दुबई से कोच्चि जा रहे विमान से एक किलो सोना बरामद
X

दुबई से कोच्चि जा रहे विमान से एक किलो सोना बरामद

नई दिल्ली। सीमाशुल्क अधिकारियों ने दुबई से कोच्चि जा रहे स्पाइसजेट के विमान के कोच्चि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद इसके शौचालय से एक किलोग्राम सोना बरामद किया।

जानकारी के अनुसार, सीमाशुल्क अधिकारियों ने इस मामले में एक यात्री को संदेह में हिरासत में ले लिया है। उड़ान के दौरान जल्दी-जल्दी शौचालय जाने वाले यात्री के व्यवहार में कुछ संदिग्ध दिखने पर चालक दल के प्रमुख ने शौचालय की जांच की। जांच में पाया गया कि सोने की छड़ों को अखबार में लपेट कर शौचालय में लगे टिश्यू बॉक्स के पीछे अटकाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, यह सोना स्पाइसजेट की एसजी-18 दुबई-कोच्चि उड़ान से बरामद किया गया। उस दौरान विमान कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर चुका था। इस मामले की पूरी जानकारी सीमाशुल्क अधिकारियों को दी गई और शौचालय से बरामद सोने को भी उन्हें सौंप दिया गया। उड़ान के दौरान चालक दल ने शौचालय के एक कंपार्टमेंट को खोले जाने और बंद किए जाने की आवाज सुनी। ऐसा उस समय हुआ, जब संदिग्ध व्यक्ति शौचालय के अंदर था।

Updated : 26 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top