इस खिलाड़ी की चाहत द्रविड़-जहीर बनें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच

इस खिलाड़ी की चाहत द्रविड़-जहीर बनें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच
X

इस खिलाड़ी की चाहत द्रविड़-जहीर बनें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच

नई दिल्ली| सीनियर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए राहुल द्रविड़ जबकि गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान बेस्ट ऑप्शन हैं।

भज्जी ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछोगे तो मैं राहुल द्रविड़ को भारतीय कोच और जहीर खान को हमारे गेंदबाजी कोच के रूप में देखना चाहूंगा। मेरा मानना है कि वे अपने अनुभव से अंतर पैदा कर सकते हैं। लेकिन यह मेरी राय है। इस पर फैसला और लोगों को करना है।' हरभजन से पूछा गया कि विराट कोहली ने डेनियल विटोरी के नाम की सिफारिश की है तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड का यह पूर्व कप्तान भी अच्छी पसंद हो सकता है।

उन्होंने कहा, 'हां, विटोरी भी अच्छी पसंद हो सकता है। मेरा मानना है कि इन तीनों में से कोई भी अच्छी पसंद हो सकता है।' कोहली के बारे में हरभजन ने स्वीकार किया कि वह सबसे अलग तरह की बल्लेबाजी कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'उसका खेल के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। वह अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा है। उसने अपनी फिटनेस से ऊंचे मानक तय कर दिए हैं। केवल जूनियर ही नहीं बल्कि मुझ जैसे सीनियर भी विराट के नक्शेकदम पर चलने के लिए जिम में अतिरिक्त समय दे रहे हैं। प्रैक्टिस के रूटीन के लिहाज से वह हम सभी के लिए प्रेरणा है। सौभाग्य से मुंबई इंडियन्स में हमने उसके लिए अच्छी रणनीति बनाई और उसे जल्दी आउट कर दिया।'

हरभजन ने जब वर्ल्ड टी-20 तक कई टी-20 मैचों में लगातार नजरअंदाज किए जाने पर बात की तो उन्होंने कहा, 'हां, आप अच्छी तैयारी कर सकते हो, अपनी फिटनेस में सुधार करते हो और मौके का इंतजार करते हो। दुर्भाग्य से मेरा मौका कभी नहीं आया। लेकिन आपको कड़ी मेहनत जारी रखनी होती है। अब भी मेरे में काफी क्रिकेट बची हुई है।' आईपीएल की चार टीमों के बारे में पूछे जाने हरभजन ने कहा, 'मेरी भविष्यवाणी होगी मुंबई इंडियन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और आरसीबी।'

Next Story