उत्तराखंड आग के मामले में चार गिरफ्तार: जावड़ेकर
उत्तराखंड आग के मामले में चार गिरफ्तार: जावड़ेकर
नई दिल्ली| केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग को “मानव निर्मित” बताया है और कहा कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जावड़ेकर ने कहा, “उत्तराखंड के पांच जिलों के 2270 हेक्टेयर में फैली आग गर्मी से नहीं बल्कि आदमियों द्वारा फैलाई गई आग है। आग पर काबू पाने के कोशिशें जारी है। स्थिति अब नियंत्रण में है। इस संबंध में हमने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है ”।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग पर जल्द से जल्द काबू करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। गृह मंत्री ने समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि स्थिति नियंत्रण में है । भारतीय वायुसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) एवं स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर हालात का जायजा लेने और स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ इस समस्या पर चर्चाएं हो रही है। इसके साथ ही वह स्थानिय प्रशासन से लगातार संपर्क में है और उन्होंने इस बाबत राज्यपाल से भी बात की है।
वहीं एसडीएम रजा अब्बास ने कहा कि धुएं के कारण दृश्यता बहुत कम है इसलिए वायुसेना को आग बुझाने के काम दिक्कते आ रही हैं। बता दें कि यह भीषण आग उत्तराखंड के 13 जिलों सहित हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जंगलों में भी आग फैल चुकी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के जंगलों में फैली आग को बुझाने के लिए राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फ़ोर्स (एनडीआरएफ), वायुसेना के हेलीकॉप्टर, हजारों फायर कर्मी और वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं।