उत्तराखंड के बाद हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के जंगलों में आग

उत्तराखंड के बाद हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के जंगलों में आग
X

उत्तराखंड के बाद हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के जंगलों में आग

नई दिल्ली | पहाड़ी इलाकों के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के जंगलों में आग लगने की घटनाए आए दिन सामने आ रही हैं। वन क्षेत्रों में आग लगने की इन घटनाओं में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड सबसे ज्यादा प्रभावित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के लगभग 25,52 हेक्टेयर क्षेत्र आग की चपेट से तबाह हो गया है।

वहीं, 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बीच एनडीआरएफ का कहना है कि जंगलों में लगी आग पर 70 फीसदी काबू पा लिया गया है। उत्तराखंड के साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी वन विभाग में आग लग गई।

वहीं, एएनाई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला में 12 वन विभागों में आग लगने की घटनाए सामने आई हैं। इस आग से करीब 50 हेक्टेयर का जंगली इलाका प्रभावित हुआ है। शिमला का डीएफओ रमन शर्मा का कहना है कि राज्य में विभिन्न इलाकों से आग लगने की घटनाए सामने आई हैं। आग की वजह से 50-60 हेक्टेयर का वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

Next Story