भारत को दिया झटका, ब्रिटेन ने कहा- विजय माल्या को डिपोर्ट नहीं कर सकते

भारत को दिया झटका, ब्रिटेन ने कहा- विजय माल्या को डिपोर्ट नहीं कर सकते
X

भारत को दिया झटका, ब्रिटेन ने कहा- विजय माल्या को डिपोर्ट नहीं कर सकते

नई दिल्ली| सरकारी बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज को लौटाने में आनाकानी कर रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन ने अपने देश से बाहर निकालने की भारत की मांग को ठुकरा दिया। ब्रिटेन ने भारत से कहा है कि विजय माल्या को ब्रिटिश कानूनों के मुताबिक निर्वासित नहीं किया जा सकता।

ब्रिटेन ने भारत से कहा है कि वह धन शोधन के आरोपों का सामना कर रहे विजय माल्या को निर्वासित नहीं कर सकता, लेकिन उन्हें प्रत्यर्पित करने के आग्रह पर विचार कर सकता है । ब्रिटेन सरकार का जवाब भारत द्वारा उनके निर्वासन के लिए आग्रह किए जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद आया है। धन शोधन रोकथाम कानून 2002 के तहत जांच में उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए भारत ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था। माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘ब्रिटेन सरकार ने हमें सूचित किया है कि 1971 के आव्रजन कानून के तहत यदि किसी व्यक्ति के पास ब्रिटेन में प्रवेश करते समय वैध पासपोर्ट हो तो ब्रिटेन को इस बात की आवश्यकता नहीं है कि देश में उसके रहने के दौरान भी उसके पास वैध पासपोर्ट हो।’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, ब्रिटेन ने आरोपों की गंभीरता को माना और भारत सरकार की मदद करने की इच्छा दिखाई। उन्होंने भारत सरकार से कहा है कि वे पारस्परिक कानूनी सहायता या प्रत्यर्पण के आग्रह पर विचार कर सकते हैं।’

प्रत्यर्पण भारत और ब्रिटेन के बीच 1993 की संधि या 1992 में हस्ताक्षरित पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलटीए) के तहत आवश्यक किसी अन्य सहायता के अंतर्गत हो सकता है। हालांकि, भारत चाहता था कि 9,400 करोड़ रूपये के बैंक ऋण डिफॉल्ट के आरोपों का सामना कर रहे शराब कारोबारी को निर्वासन के त्वरित मार्ग से वापस लाया जाए, न कि प्रत्यर्पण की लंबी प्रक्रिया के जरिए।

विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों से 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज लेकर न चुकाने का आरोप है। माल्या 2 मार्च को देश छोड़कर चले गए थे जिसके बाद पहले उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। फिर राज्यसभा सांसद के तौर पर उनकी सदस्यता रद्द करने पर बात आई तो माल्या ने पहले ही इस्तीफा दे दिया। गौर हो कि पैसों के गबन के इस मामले में विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर रखा है। ईडी के अलावा सीबीआई भी मामले की तहकीकात कर रही है।

Next Story