Home > Archived > सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है मोदी सरकार

सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है मोदी सरकार

सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है मोदी सरकार
X

सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है मोदी सरकार

जम्मू | केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने हेलीकॉप्टर मामले पर पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार सीबीआई के कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं करती है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने (एंटनी) सवाल का जवाब दे दिया है। वे यूपीए के 10 वर्ष के शासन काल के दौर की सोच के साथ बोल रहे हैं, जब वे लोग सीबीआई को बताते थे कि क्या करना है। मुझे लगता है कि किसी को उन्हें याद दिलाने की जरूरत है।'

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच में देरी पर सवाल उठाने वाले एंटनी के बयान के संबंध में सवाल करने पर जितेन्द्र ने उपरोक्त बात कही। एंटनी ने कहा था, 'उन्होंने सभी गवाहों से जिरह किया। किसी स्तर पर कोई नाम बाहर नहीं आया। मेरा सवाल यह है कि सीबीआई वर्तमान सरकार के पास है, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मौजूदा सरकार के पास है। साक्ष्य है, तो फिर देर क्यों करना?'

केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा, 'मोदी सरकार सीबीआई के रोजमर्रा के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती। हममें सीबीआई की स्वतंत्रता और स्वायतता का सम्मान करने का विवेक है और इसलिए हम पूछते भी नहीं हैं कि वह क्या कर रही है और वह किस मामले में कौन से स्तर पर है।'

Updated : 1 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top