आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट

आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मंगलवार को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की गिरावट की घोषणा के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयरों में आई गिरावट के बीच सेंसेक्स 322 अंक और निफ्टी भी 7700 के नीचे लुढ़क गया है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 322 अंकों की गिरावट के साथ 25,077.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 102 अंकों की गिरावट के साथ 7655 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान भी गिरावट का रूख नजर आ रहा था। पहले कारोबारी घंटे में ही सेंसेक्स 130 अंक तक टूट गया था हालांकि निफ्टी 7700 के ऊपर बना हुआ था लेकिन रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है।