पहली बार अक्षय तृतीया को नहीं बजेगी शहनाई
इस वर्ष सिर्फ 15 शुभ मुहूर्त हैं शेष
समय से पहले होगी वर्षा
ग्वालियर। विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर इस बार विवाह उत्सव का मुहूर्त ही नहीं है। ऐसा शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण हो रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार कई वर्षों बाद ऐसा पहली बार हुआ है।
वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस तिथि पर सभी कार्य शुभ माने जाते हैं। मगर इस बार 26 अप्रैल को पूर्व में रात्रि 1.30 बजे शुक्र तारा अस्त होने से विवाह नहीं होंगे। उसके बाद सीधे तीन जुलाई को शुक्र का उदय होगा। इस बीच कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है। ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी ने बताया कि शुक्र अपनी मीन राशि उच्च से निकलकर मेष राशि में 25 अप्रैल को प्रात: 10.55 बजे प्रवेश करेगा। वहीं 19 मई की रात्रि 7.22 बजे वृष राशि में प्रवेश करेगा। उन्होंने बताया कि वैशाख कृष्ण पक्ष 3 सोमवार 25 अपै्रल को शुक्र मीन राशि उच्च से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा। इसके बाद शुक्र ग्रह मेष राशि में पहले से ही उपस्थित सूर्य ग्रह से संयोग बनाएगा। ये दोनों ग्रह मंगल की राशि के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्र वसंत का कारक है, वहीं सूर्य गर्मी का कारक है। इस कारण वर्षा समय से पहले होगी तथा धन समृद्धि एवं सोने के व्यवसाय में फायदा होगा, लेकिन यह संयोग चरित्र के लिए अच्छा नहीं है।
ये कार्य रहेंगे वर्जित
शुक्र तारा अस्त होने से विवाह, मुंडन, उपनयन, कर्ण छेदन, दीक्षा, ग्रह प्रवेश, देव प्रतिष्ठा जैसे शुभ कार्य नहीं होंगे।
इस वर्ष सिर्फ 15 शुभ मुहूर्त
शुक्र तारा अस्त होने से 26 अप्रैल से 3 जुलाई तक विवाह के कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। साथ ही 15 जुलाई से देवशयन एकादशी से चातुर्मास देव सोने से 11 नवम्बर देवउठनी एकादशी तक विवाह के लिए फिर से विराम लग जाएगा।
ये हैं विवाह के शुभ 15 मुहूर्त
जुलाई माह में 6, 14, नवम्बर माह में 16, 17, 21, 23, 27, 30, दिसम्बर माह में 1, 2, 3, 4, 8, 9, 12, 13, 14 सहित कुल 15 शुभ मुहूर्त हैं।
शुक्र के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर ये प्रभाव पड़ेगा
मेष- दाम्पत्य जीवन में सुधार, नए रिश्ते बनेंगे।
वृष- विवाह के योग बनेंगे।
मिथुन- किसी पुराने दोस्त का साथ रहेगा।
कर्क- प्रेम संबंधों की शुरुआत, आर्थिक स्थिति अच्छी।
सिंह- सम्पत्ति का लाभ।
कन्या- यात्रा से लाभ व उपहार प्राप्ति के योग।
तुला- मनचाहे जीवन साथी की तलाश पूरी होगी।
वृश्चिक- आर्थिक लाभ, नई योजनाएं।
धनु- धार्मिक यात्रा, मान-सम्मान बढ़ेगा।
मकर- टूटे रिश्ते जुड़ेंगे।
कुंभ- आकर्षण बढ़ेगा।
मीन- दोस्त की सहायता से काम बनेंगे।