Home > Archived > दो साल का अंतर फिर भी है जुडवा भाई!

दो साल का अंतर फिर भी है जुडवा भाई!

दो साल का अंतर फिर भी है जुडवा भाई!
X

दो साल का अंतर फिर भी है जुडवा भाई!

आप सभी जानते है कि जुडवा बच्चों का जन्म का समय एक ही होता है। जिससे उनकी उम्र भी एक ही होती है। लेकिन कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिनमें बच्चों की उम्र में अंतर होता है, पर वो दिखने में एक जैसे लगते हैं, जिस वजह से लोग उन्हें जुड़वा बुलाने लगते हैं।

अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो सगे जुड़वा भाइयों के जन्म के समय में करीब दो साल का अंतर है। इस वजह से जिसने भी इस अनोखे मामले के बारे में सुना वो हैरान ही रह गया।

ये पूरा मामला ब्रिटेन के लीसेस्टर का है, जहां एक दंपति के घर दो जुड़वा बेटों का जन्म हुआ। इनमें से एक बेटे का जन्म दो साल पहले हुआ तो दूसरे बेटे का जन्म इस साल मार्च में हुआ। खास बात ये है कि अपने जुड़वा बच्चों को दो साल के अंतर से जन्म देने का फैसला खुद इस दंपति ने ही लिया था।

लीसेस्टर में रहने वाले रिचर्ड और रशेल बेस्ट ने जब बच्चों के बीच में अंतर रखने के बारे में सोचा तो इसमें कोई भी हैरत की बात नहीं थी। लेकिन जब उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखने की सोची तो लोगों को ये बात असंभव सी लगी।

Updated : 22 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top