इस्पेनॉल ने सेल्टा वीगो के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला

इस्पेनॉल ने सेल्टा वीगो के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला
बार्सिलोना। ला लीगा मुकाबले में स्पेन के क्लब इस्पेनॉल ने सेल्टा वीगो के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। दोनों क्लबों के पास लीग के इस सत्र में खेलने के लिए काफी कम ही मुकाबले शेष हैं।
लीग में 15वें स्थान पर काबिज इस्पेनॉल तालिका में सबसे नीचे जाने से बचने के लिए आगामी मुकाबलों में जीत हासिल कर आगे बढ़ने की कोशिश में है। वहीं, सेल्टा ने एटलेटिक बिल्बाओ क्लब से आगे जाने का मौका गवां दिया है।
लेवांते से 2-1 से मिली हार के बाद इस्पेनॉल के प्रशंसकों को सेल्टा से ड्रॉ रहे मुकाबले में क्लब के खेल में सुधार दिखा। इस मुकाबले में हालांकि, इस्पेनॉल बढ़त बनाते हुए जीत हासिल करना चाहता था, पर सेल्टा ने यह संभव नहीं होने दिया।
Next Story