आपके एंड्रॉयड फ़ोन में स्पेस बढ़ा देंगे ये टिप्स

आपके एंड्रॉयड फ़ोन में स्पेस बढ़ा देंगे ये टिप्स
एंड्रॉयड फोन या टेबलेट हमें बहुत कुछ करने की आजादी देता है लेकिन लगातार नए-नए ऐप डानलोड करने, म्यूजिक वीडियो और चैटिंग आदि से इसमें मौजूद मेमोरी काफी जल्दी भर जाती है। इससे फोन हैंग होने लगता है। इसके अलावा फोन में स्पेस न होने के कारण हम जरूरी चीजें डाउनलोड भी नहीं कर पाते। मोबाइल में ज्यादा स्पेस के लिए पांच टिप्स हैं जिनसे हम मेमोरी कार्ड को बिना फॉर्मेट किए ही अपने मोबाइल में स्पेस बना सकते हैं।
जानें कैसे...
1. ऐप कैशे डिलीट करें- जो ऐप हम जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उसमें डाटा की कार्बन कॉपी के रूप में उतना ज्यादा कैशे भी तैयार होता जाता है जो मेमोरी का स्पेस कवर करता है। चिप या फोन का स्पेस बढ़ाने के लिए कैशे क्लीयर करें। इसके लिए सेटिंग में जाकर ऐप मैनेजर में जाएं, फिर ऐप में क्लिक करके कैशे क्लियर करें।
2. तस्वीरों को ऑनलाइन स्टोर में अपलोड करें- अपने मोबाइल कैमरे अक्सर जरूरी तस्वीरें खींच ली जाती हैं। ये तस्वीरें काफी संख्या में इकट्ठा हो जाती हैं जो स्पेस कवर करती हैं। इसके अलावा वॉट्स ऐप से भी बहुत सारी तस्वीरें आती रहती हैं। मोबाइल का स्पेस बढ़ाने के लिए जरूरी तस्वीरों को ऑनलाइन स्टोरेज जैसे गूगल ड्राइव या फोटोज में अपलोड कर देना चाहिए। इन तस्वीरों को अपने गूगल एकाउंट में जाकर कभी भी देखा जा सकता है।
3. अपने डाटा मेमोरी कार्ड में रखें- अपने मोबाइल में स्पेस पाने के लिए एक बेहतर तरीका यह भी है कि आप अपने सभी ऐप्स को फोन की इंटरनल मेमोरी से एसडी कार्ड में मूव कर दें। इसके अलावा कैमरा की सेटिंग में जाकर स्टोरेज एसडी कार्ड में कर सकते हैं।
4. गैरजरूरी फाइलें और फोल्डर डिलीट करें- अधिकांश लोग किसी ब्राउंसिंग के दौरान डाउनलोड की हुई फाइल को डिलीट नहीं करते है जिससे वह फोन में इकट्ठा होती रहती हैं और फोन का स्पेस कवर कर लेती हैं। इसलिए अनावश्यक फाइलों को डिलीट कर देना चाहिए।
*****