Home > Archived > अमेरिकी रक्षा सचिव की भारत यात्रा रविवार से

अमेरिकी रक्षा सचिव की भारत यात्रा रविवार से

अमेरिकी रक्षा सचिव की भारत यात्रा रविवार से

नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा सचिव एश्टन कार्टर अपने तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचेगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत तथा अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों पर आपसी विचार-विमर्श करना है। यात्रा के दौरान कार्टर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सहित रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से भी मुलाकात करेंगे।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निमंत्रण पर भारत आ रहे अमेरिकी रक्षा सचिव कार्टर यात्रा के दौरान नई दिल्ली और गोवा जाएंगे। गोवा में उनकी पर्रिकर के साथ एक बैठक होगी। जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के प्रयासों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। इससे पूर्व अमेरिकी सरकार के ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ एक दीर्घकालिक साझेदारी का इच्छुक है, जिसे रक्षा सचिव कार्टर आगे बढ़ाएंगे।

Updated : 10 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top