Home > Archived > हमारा ठीक से ध्यान नहीं रखते हैं बहू-बेटा

हमारा ठीक से ध्यान नहीं रखते हैं बहू-बेटा

भरण-पोषण सुनवाई में एसडीएम के सामने लड़े पिता-पुत्र

ग्वालियर। साहब हमारे बेटा-बहू हमसे आए दिन झगड़ते हैं। कभी-कभी तो मारपीट तक करने लगते हैं। साहब आपसे ही हमें न्याय मिल सकता है। आपके यहां आने से हमें उम्मीद मिली है। हम लोग शांति से रहना चाहते हैं। हमें अपने बहू-बेटे से कोई भरण-पोषण नहीं चाहिए।

यह गुहार गुरुवार को गोरखी परिसर में आयोजित भरण-पोषण सुनवाई में रॉक्सी टॉकीज निवासी बाबूलाल सोनी और विमला देवी ने एसडीएम महिप तेजस्वी से लगाई। इस पर एसडीएम ने बेटे की बात भी सुनी और बेटे व पिता दोनों को सोचने का समय दिया और अगली तारीख पर आने को कहा। आज सबसे ज्यादा मामले ऐसे आए, जिसमें अधिकतर बुजुर्ग अपनी संतान से परेशान दिखे।

सुनवाई के दौरान अचलेश्वर रोड निवासी गोपीशरण अग्रवाल ने एसडीएम श्री तेजस्वी को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उनके बेटे और बहू उनके साथ झगड़ा करते हैं। इस पर श्री अग्रवाल के बेटे पंकज ने कहा कि माता-पिता उनके साथ झगड़ा खुद करते हैं और इसी दौरान दोनों पिता-पुत्र और सास-बहू आपस में लडऩे लगे। इस पर एसडीएम श्री तेजस्वी ने चारों लोगों से 20-20 हजार का मुचलका भरवा लिया।

Updated : 1 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top