इधर, कलेक्टर को आवेदन, उधर नोटिस

हड़ताली संविदा स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी
गुना। अपनी मांगों को लेकर इधर संविदा स्वास्थ्यकर्मीं जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश जैन को सुबह आवेदन सौंप रहे थे तो उधर स्वास्थ्य विभाग उन्हे नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा था, जो दोपहर बाद स्वास्थ्यकर्मियों को सौंप भी दिए गए। नोटिस में नियम-विरुद्ध हड़ताल पर जाने का हवाला देकर स्वास्थ्यकर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नोटिस में भर्ती नियमों का जिक्र करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों से सवाल किया गया है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए?
नहीं मिलेगा मानदेव
सीएमएचओ सरोजनी बेक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती नियम में स्पष्ट उल्लेख है कि वह हड़ताल पर नहीं जा सकते है। अगर ऐसा होता है तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में ज्वाईन करने के निर्देश देेते हुए कहा गया है कि स्वास्थ्यकर्मियों को हड़ताल अवधि का मानदेय नहीं मिलेगा।
महिला स्वस्थ्यकर्मियों ने पहने काले कपड़े
आंदोलन के दौरान महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने काले कपड़े पहनकर विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही हड़ताल के नौवे दिन इस दौरान जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश जैन को आवेदन सौंपकर अपनी मांगें पूरी करवाने की मांग की गई। इस के साथ ही महिला स्वास्थ्यकर्मियों का धरना स्थल पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
आज बेचेंगे चाय
आंदोलन के तहत आज संविदा स्वास्थ्यकमी चाय बेचेंगे । संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमति आभा सक्सेना ने बताया कि धरना स्थल पर संविदा टी स्टॉल लगाया जाएगा। जिस पर संविदा कर्मियों द्वारा चाय बनाकर सस्ते दामों पर आम लोगों को बेंची जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार उनकी हड़ताल जारी रहेगी।