Home > Archived > भारत में लॉन्च गैलेक्सी एस-7, कीमत 48900 रुपये

भारत में लॉन्च गैलेक्सी एस-7, कीमत 48900 रुपये

भारत में लॉन्च गैलेक्सी एस-7, कीमत 48900 रुपये
X


नई दिल्ली |
कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एस-7' और 'गैलेक्सी एस-7 एज' लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन की प्री बुकिंग बुधवार से शुरू होगी। 'गैलेक्सी एस-7' (32 जीबी) जहां 48900 रुपये में उपलब्ध है, वहीं 'गैलेक्सी एस-7 एज' (32जीबी) को 56900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन बाजार में 18 मार्च से उपलब्ध होंगे। सैमसंग ने फरवरी में बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2016 में यह दोनों फोन पेश किए थे। कंपनी ने भारत में एस-7 और एस7 एज को ऑक्टाकोर सायनस 8890 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। जबकि ग्लोबल मोबाइल वर्ल्ड में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था।

गैलेक्सी एस7 में 5.1 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलड डस्प्लिे है। जबकि गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलड डस्प्लिे है। यह दोनों ही ''ऑलवेज ऑन'' डस्प्लिे फीचर के साथ मिलेंगे। यानी इनकी स्क्रीन को टच किए बगैर ही समय और तारीख के साथ-साथ अलग-अलग एप के नोटिफिकेशन भी देखे जा सकेंगे।


गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज इंटरनल मेमोरी के लिहाज से दो वैरिएंट में आएगा। पहला 32 जीबी और दूसरा 64 जीबी वैरिएंट। यूजर चाहें तो माइक्रो-एसडी कार्ड लगाकर मेमोरी को 200 जीबी तक बढ़ा सकेंगे। जहां तक रैम की बात है तो कंपनी ने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में 4 जीबी रैम दी है।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में 12 मेगापक्सिल का रियर कैमरा दिया है जो अपरचर /1.7 से लैस है। इसकी मदद से कम रोशनी में बिना फ्लैश का इस्तेमाल किए भी ज्यादा साफ फोटो खींची जा सकेगी। दोनों फोन के फ्रंट में 5 मेगापक्सिल का कैमरा लगाया गया है।

Updated : 8 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top