Home > Archived > दबंगों द्वारा दाऊजी मार्केट में उपद्रव के विरोध में रहा बाजार बंद

दबंगों द्वारा दाऊजी मार्केट में उपद्रव के विरोध में रहा बाजार बंद

मुरैना/सबलगढ़। गत दिवस 3 मार्च 2016 की शाम 6:39 बजे दवंग लड़कों ने दाऊजी मार्केट में घुसकर राज एम्पोरियम के व्यवसायी की दुकान के बाहर भीतर तोडफ़ोड़ टेरर टेक्स, लूट उपद्रव, मारपीट जैसी घटना को आधे घंटे तक उपद्रव मचाकर अंजाम दिया गया। व्यापारी द्वारा डायल 100 को फोन किया वह भी मौके पर नहीं पहुंची तथा पुलिस भी अंजाम देने के बाद दाऊजी मार्केट पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 294, 427, 323, 327, 34, 506 की कायमी की गई है। पुलिस ने थाना लोकअप में में दूसरे दिन ही दो का पकड कर बंद भी कर दिया है।

पुलिस को फुटेज की जो सीडी दी गई है उसमें तथा नाम दर्ज रिपोर्ट में शिवम पुत्र चरण सिंह गुुरैमा, श्याम पुत्र राजू तोमर, सत्तू पुत्र बडे बाबू जादौन हीरापुर, घटुआ जादौन जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने लाना बताया है जब कि उसमें दो से ज्यादा बंद है। व्यापारियों स्थानीय एसडीएम को 5 मार्च 2015 को घटना की लिखित जानकारी भी दी गई तथा सभी जिले एवं संभाग के अधिकारियों को सूचना उपरांत भी कार्रवाई नहीं होने अपराधियों को समय अनुसार नहीं पकडऩे रिपोर्ट अनुसार धारा न बढ़ाने, दुकानदार तथा व्यापािरयों की सुरक्षा न देने के कारण दाऊजी मार्केट में सैकड़ों व्यापारियों ने उपस्थित होकर निर्णय लिया कि आज व्यापारियों ने बाजार को पूरी तरह बंद रखा जिससे ऐसी घटना कभी शहर में नहीं हो सके तथा वरिष्ठ अधिकारियों से अपराधियों से अतिशीघ्र पकडऩे की मांग की है।

Updated : 8 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top