मध्यान्ह भोजन के लिए पौन करोड़ जारी
श्योपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. राहुल हरिदास द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित माध्यमिक स्कूलो में मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु 76 लाख 5 हजार 5 सौ 31 रुपए की राशि जारी की गई है।
जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत श्योपुर के 95 स्कूलो को 19 लाख 87 हजार 106, जनपद पंचायत विजयपुर की 91 शालाओं में 28 लाख 70 हजार 625 रुपए, जनपद पंचायत कराहल की 73 शालाओं केा 19 लाख 50 हजार 590 रुपए तथा शहरी क्षेत्र की 15 शालाओं को 5 लाख 60 हजार 567 रुपए एवं 11 मदरसो को 2 लाख 36 हजार 643 रुपए की राशि प्रदाय की गई है। उक्त राशि माह अक्टूबर 2015 से दिसम्बर 2015 तक कुल 63 शैक्षणिक दिवस प्रति छात्र 5 रुपए 64 पैसे के मान से 60 प्रतिशत छात्र उपस्थिति के आधार पर जारी की गई है।
Updated : 2016-03-05T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire