Home > Archived > उत्पाद शुल्क के विरोध में शुरू हुआ व्यापारियों का धरना, जताया आक्रोश

उत्पाद शुल्क के विरोध में शुरू हुआ व्यापारियों का धरना, जताया आक्रोश

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में आम बजट में स्वर्ण आभूषणों पर उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा कमेटी के साथ ही व्यापारियों ने घंटाघर चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। तीन दिन बंदी की घोषणा की गई है। धरना प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने उत्पाद शुल्क के रूप में एक फीसद टैक्स लगाने का विरोध किया।

इस दौरान व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री रवींद्रलाल तिवारी ने कहा कि नया कर लगाने से जहां व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि व्यापार वैसे ही मंदी के दौर से गुजर रहा है तो वहीं उपभोक्ताओं पर भी इसका बोझ पड़ेगा। सुनील अग्रवाल ने कहा कि अभी तो शुरूआत हुई है अगर उत्पाद शुल्क के रूप में बढाया गया कर वापस नहीं लिया गया तो आगे विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा। सर्राफा कमेटी के व्यापारियों ने कहा कि हमारा यह धरना तीन दिन तक चलेगा, गुरूवार को पहला दिन था। इस दौरान धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में अध्यक्ष रवींद्रलाल तिवारी, राजा जैन गौल्ड पैलेस, बसंत शर्मा, प्रभात दीक्षित, सुनील कुमार, जयकिशन वर्मा जैनू, राजीव जैन, टुन्ना ठाकुर, आनन्द दीक्षित, देवी प्रसाद शर्मा, बृजरतन शर्मा, नीरज वर्मा, शिशुपाल सिंह, अनिल वर्मा, अरविन्द्र कुमार सर्राफ, मधुकर वर्मा, मनीष सर्राफ, टिंकू वर्मा, अमित मित्तल, आसिफ खान, रवीकांत जैन, मदनलाल, जवाहर लाल वर्मा, देवेंद्र शर्मा, संजय गौर, सुनील वर्मा, दिलीप वर्मा, राजेंद्र पोरवाल, उमेश झिंदल, आशू पाराशर, योगेश पोरवाल सचिन पोरवाल, चंद्रभान गुप्ता एडवोकेट, राजू भाई चांदी वाले आदि उपस्थित रहे।

Updated : 4 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top