जिलाधीश कार्यालय के स्टेनो और बाबू स्वयं को मानते हैं अधिकारी
ग्वालियर। जिलाधीश कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से सैंकड़ों लोग अपनी समस्याओं के लिए आते हैं। लेकिन सिवाय परेशानी के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता है।
जिलाधीश कार्यालय स्थित शस्त्र विभाग,स्वास्थय विभाग,भू-राजस्व,खनन विभाग समेत जिलाधीश के चेम्बर में कार्यरत बाबू और स्टेनो स्वयं को प्रशासनिक अधिकारी से कम नहीं समझते। इनके पास कोई भी पीडि़त अपनी शिकायत लेकर आता है तो ये बड़े रुतबे से उससे पेश आते हैं। जिलीधीश कार्यालय का स्टॉफ तो अपने आप को जिलाधीश से कम नहीं समझता। कई बार तो ग्रामीणों को अधिकारी से मिलने से रोका जाता है।
इनमें से कई सालों से पदस्थ एक स्टेनो की पहचान तो बाकायदा अधिकारी के रूप में होती है। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में उक्त स्टेनो टीधर्माराव सभागार में जिलाधीश और एडीएम की तरह टेबल और कुर्सी लगाकर बैठता है। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग से संबंधित स्टेनो काफी साल से जिलीधीश कार्यालय में पदस्थ है। इसके कारण माहौल भी खराब हो रहा है।