पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका चिंतित

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान के तेजी से बढ़ रहे परमाणु हथियारों के जखीरे को लेकर चिंता जताई है। यह बात पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का परमाणु भंडार लगातार बढ़ रहा है। हम इन परमाणु हथियारों को लेकर भी चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस साल आतंकी और अलगाववादी समूहों से आंतरिक सुरक्षा के खतरों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि खोरासन में आईएसआईएस और भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा भी इस्लामाबाद के लिए सुरक्षा से जुड़ी बड़ी चिंता का विषय बने रहेंगे। स्टीवर्ट ने कहा कि पिछले साल उच्च स्तरीय राजनयिक संपर्क और अगले साल वार्ताएं जारी रखने के समझौते के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी आई। हालांकि अगर भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला होता है तो दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ जाने का बड़ा खतरा बना हुआ है।

Next Story