प्रेमी प्रेमिका ने की ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या
तीन वर्षों से चल रही थी दोनों के बीच प्रेमकहानी
कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के गांव चांढ़ी के निकट रेलवे ट्रेक पर बुद्धवार को प्रात: लगभग 7 बजे प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी । सहावर थाना क्षेत्र के गांव ललूपुरा निवासी रामसिंह बजाज की पुत्री कुमारी हीरेश ;18द्ध जो कि लोधी जाति की है सप्रेम थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव कछेला शेरपुर निवासी दलित युवक आकाश ;20द्ध पुत्र चौहान सिंह के बीच लगभग तीन वर्षों से प्रेम चल रहा था ।
भिन्न जातियों के होने के कारण दोनों के परिवार वाले इस बात को लेकर नाखुश थे । इसी के चलते दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी । लड़की कुमारी हीरेश के परिवार वालों को जब घटना की पता चली तो आनन-फानन में उन्होंने रेलवे टर््ेक से लड़की के शव को उठाकर अन्तिम संस्कार कर दिया । आकाश के परिवार वालों का आरोप है कि आकाश की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर रख दिया है । आकाश अपने गांव में अपनी 65 वर्षीय दादी के साथ अकेला रहता था । उसके पिता चौहान सिंह दिल्ली में रहते हैं । गांव वाले आकाश के शव को रखकर चौहान सिंह के आने का इंतजार कर रहे हैं । समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है ।
तीन वर्ष पूर्व एक ही विद्यालय में पढ़ते थे दोनों
गांव सरसवा स्थित ज्ञान ज्योति किरण विधा मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विधालय में आकाश और हीरेश एकसाथ शिक्षा ग्रहण करते थे । वहीं से दोनों की प्रेमकहानी की शुरूआत हुई । लड़की के परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद लड़की को स्कूल से रोककर नगला बधिक स्थित रूपवती वर्मा इण्टर कालेज में एडमिशन करा दिया । इसके बावजूद भी दोनों का मिलना जुलना छुपा-चोरी चालू रहा । भिन्न जातियों का मामला होने के कारण पुलिस अधिकारी लड़के के गांव कछेला शेरपुर में भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी सुखवीर सिंह, सहावर थानाध्यक्ष रफत मजीद, अमांपुर थाने का पुलिस बल कछेला शेरपुर में चौकसी बरत रहा है ।
घटना स्थल पर मिला सुसाइड नोट
सहावर सहावर के क्षेत्राधिकारी सुखवीर सिंह एंव थाना अध्यक्ष रफत मजीद ने बताया कि घटना स्थल पर आकाश एंव वीरेश कुमारी का लिखा हुआ सुसाइड नोट पुलिस को मिला है ।