Home > Archived > दुकानदार से उलझे निगमायुक्त, थाने भेजा

दुकानदार से उलझे निगमायुक्त, थाने भेजा

दुकानदार से उलझे निगमायुक्त, थाने भेजा
X

सफाई और तुड़ाई अभियान के दौरान हुई झड़प


ग्वालियर। अतिक्रमण हटाने के नाम पर निगम ने एक बार फिर गुण्डागर्दी शुरू कर दी है। न्यायालय के आदेश की आड़ में नगर निगम इसे लेकर मनमानी पर उतर आया है। स्थिति यह है कि स्वयं निगमायुक्त अनय द्विवेदी दुकानदारों और व्यापारियों से उलझ रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सुबह निगमायुक्त के नेतृत्व में स्टेशन बजरिया में पहुंचे निगम अमले ने यहां सफाई के साथ ही फुटपाथ से अतिक्रमण हटाना शुरू किया।

इस दौरान एक दुकान संचालक ने जब इसका विरोध किया तो निगमायुक्त श्री द्विवेदी हमेशा की तरह अपना आपा खो बैठे हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि इस दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता भी की। इसके बाद उन्होंने तुरंत दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा कर उसे थाने भिजवा दिया। चूंकि सफाई अभियान चलाया जा रहा था इसलिए यह प्राथमिकी एक सफाई कर्मी के माध्यम से कराई गई जिसके तहत हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है लगभग एक माह पूर्व इसी तरह निगमायुक्त ने जब जिंसीनाला और इसके आसापास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया था उस समय यहां भी एक व्यापारी से उनकी झड़प हो गई थी। मामलो ने तूल पकड़ा और उनकी शिकायत भोपाल तक पहुंच गई थी। जिसके बाद उन्हें हद में रहने की हिदायत भी मिली थी। इसे लेकर स्वदेश ने लगातार खबरें भी प्रकाशित की थीं। लेकिन कुछ दिन शांत रहने के बाद एक बार फिर निगमायुक्त अपनी पुरानी स्टाइल में मनमानी पर उतर आए हैं। हालांकि अतिक्रमण हटाना और स्वच्छता के लिए निगम अमले द्वारा काम करना अच्छा और प्रशंसनीय है लेकिन जिस तरह से निगम अमला श्री द्विवेदी के नेतृत्व में मनमानी और गुण्डागर्दी करता है यह उचित नहीं का जा सकता। इस दौरान निगम अमले ने यहां सफाई के साथ ही फुटपाथ से अन्य अतिक्रमण भी हटाए।

हरिजन एक्ट का मामला दर्ज

स्टेशन बजरिया पर शराब की दुकान पर अवैध अतिक्रमण तोडऩे और सफाई करने पहुंचे निगम के अमले ने शराब ठेकेदार पर मारपीट और हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करा दिया है। बुधवार को स्टेशन बजरिया पुलिस चौकी के पास शराब की दुकान पर छज्जे को तोडऩे के दौरान निगमायुक्त का शराब ठेकेदार बंटी उर्फ अमित सिकरवार से विवाद हो गया। इसके बाद कर्मचारी रूपेन्द्र पुत्र मानसिंह की रिपोर्ट पर अमित सिकरवार के खिलाफ धारा 294, 323 और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करा लिया गया।


Updated : 3 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top