बुमराह का एक्शन उसके लिए बड़ी मुश्किल- आकिब जावेद

बुमराह का एक्शन उसके लिए बड़ी मुश्किल- आकिब जावेद
X

मीरपुर। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और यूएई के मौजूदा कोच आकिब जावेद ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक्शन को उनके लिए मुसीबत का सबब बताया है। आकिब कहा, 'बुमराह का एक्शन उसके लिए बड़ी मुश्किल है। इस तरह का एक्शन पीठ पर काफी खिंचाव डालता है। इस एक्शन में चोटिल होने का खतरा ज्यादा है। इस तरह के एक्शन को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में चोट के बिना 10 साल खेल पाएगा। मैं गलत हो सकता हूं क्योंकि मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं लेकिन मुझे ऐसा ही लगता है।'

आकिब ने वसीम अकरम और वकार यूनिस के साथ काफी क्रिकेट खेला है। उन्हें यह भी लगता है कि बांग्लादेशी युवा तास्किन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान बुमराह से कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। आकिब ने कहा, 'मुस्तफिजुर और तास्किन दोनों 20 साल के हैं और उनकी गेंदबाजी का लेवल देखिए। तास्किन लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता है और मुस्तफिजुर की गेंदों में शानदार वैरिएशन है। बुमराह मध्यम गति का तेज गेंदबाज है और टीम उससे एक या दो विकेट हासिल करने की उम्मीद करती है, और डेथ ओवर में कुछ अच्छी यॉर्कर फेंके। इससे वह अच्छा टी-20 गेंदबाज बन जाएगा लेकिन इसके अलावा मैं नहीं जानता।'

Next Story