Home > Archived > रेल पटरियों तक पहुंची घरेलूू कलह

रेल पटरियों तक पहुंची घरेलूू कलह

मऊरानीपुर। घरेलू कलह में दम्पत्ति की तकरार इस कदर बिगड़ी कि घर के पास निकली रेलवे लाइन की पटरियों पर जा पहुंची, इसी बीच ट्रेन के गुजरने पर पति की कटकर मौत हो गयी।

जबकि पत्नी के दोनों पैर कट गये। मंगलवार की शाम पांच बजे धवाकर निवासी लखचंद्र उर्फ कल्लू अहिरवार (35) पुत्र बब्बू अहिरवार तथा उसकी पत्नी ललिता उर्फ ममता (32) के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इस कदर बिगड़ी कि पति जान देने खेत के पास निकली रेलवे लाइन की पटरियों पर जाकर लेट- गया, यह देख पत्नी उसे हटाने के लिये वहां जा पहुंची, इसी दौरान खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन वहां से गुजर गयी। जिसके चलते लखचंद्र की मौत हो गयी। ललिता के दोनों पैर कट गये। यह देख गांव के लोग ललिता को लेकर मऊरानीपुर अस्तपाल पहुंचे, जहां से उसे झांसी रिफर कर दिया गया। धवाकर निवासी नारायण सिंह परिहार, कर्णवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक लखचंद्र उर्फ कल्लू खेती के अलावा मजदूरी का काम करता था। उसके दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। इस घटना से धवाकर में शोक की लहर दौड़ गयी।

Updated : 3 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top