इस सिस्टम से आप बचा सकते है 100 प्रतिशत तक बिजली

इस सिस्टम से आप बचा सकते है 100 प्रतिशत तक बिजली
X

गर्मी के दिनों में सभी के घर का बिल बहुत ज्यादा आता है। गर्मी में सभी फ्रिज और एसी का इस्तेमाल करते है। जिससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। बिजली के बिल खर्च को बचाया जा सकता है।

बिजली बचाने के लिए बासिल एनर्जेटिक्स कंपनी ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो फ्रिज और एसी के लिए बिजली का मुहैया कराता है।

इस सिस्टम का इस्तेमाल करने पर आपके फ्रिज और एसी सोलर ऊर्जा से काम करते है। इस सिस्टम में सिलिकॅन क्रिस्टलाइन पेनल्स तथा स्माई आईग्रिड दिया गया है।

इसके पैनल से 2 किलोवॉट की बिजली पैदा की जाती है। इससे 300 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज और 1.5 टन का एसी चला सकते है। इससे 6 वॉट की क्षमता वाले बल्ब पुरे दिन तक चलाये जा सकते है।

Next Story