पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए काला दिवस मनायेंगे शिक्षक

ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसियेशन की बैठक आयोजित

ललितपुर। ऑल टीचर्स एम्प्लाइज बेलफेयर एसोशियेशन की एक आवश्यक बैठक कम्पनी बाग में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजमल खान के मुख्य आतिथ्य, मंत्री शकुन्तला कुशवाहा के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

अटेवा जिला संयोजक लखनलाल आर्य ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 को पुरानी पेंशन समाप्ति के 11 वर्ष पूर्ण होने के विरोध में एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए काला दिवस पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है। जिसमें ललितपुर में 1 अप्रैल को अपराह्न 2 बजे से कम्पनी बाग में सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एकत्र होकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेंगे। मुख्य अतिथि अजमल खान ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए सभी कर्मचारियों को एक मंच पर साथ आकर 1 अप्रैल को काला दिवस मनाने में सहयोग करना चाहिए।

अध्यक्षता कर रहे विनोद निरंजन ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा व केरल की सरकारें पुरानी पेंशन दे सकती हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार क्यों नहीं। विशिष्ट अतिथि शकुन्तला कुशवाहा ने कहा कि एक अप्रैल को सभी शिक्षक व कर्मचारी काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। इस दौरान श्याम बिहारी, बाबूसिंह राठौर, शुभांशु अवस्थी, अनन्त तिवारी, नीरज द्विवेदी, अनिल शर्मा, अनिल त्रिपाठी, मनोज राजपूत, शिशुपाल सेन, संजीव सेन, गौरीशंकर सेन, परिवेश मालवीय, पूर्णेंन्द्र सिंह, मनोज कुमार, धर्मेश कुशवाहा, रामप्रताप सिंह, मनोज कुमार सक्सेना, अखिलेश श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, अनूप चौधरी, राजेश साध, संजीव साहू, मनीष जैन, पुष्पेन्द्र कुमार जैन, जितेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र जैन, परशुराम निरंजन आदि मौजूद रहे। संचालन अटेवा संयोजक लखनलाल आर्य ने व आभार रामरक्षपाल सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।

Next Story