आबकारी के गोदाम में लाखों की शराब

ग्वालियर, न.सं.। आबकारी विभाग ने लाखों रुपए कीमत की अंग्रेजी और देशी ब्राण्ड की शराब जमा कर रखी है। यह शराब उसने शराब माफियाओं से जब्त की है। आबकारी विभाग द्वारा गोदामों के बाहर ताले लगा दिए गए हैं जिससे किसी को पता तक नहीं चले कि यहां जब्त की गई शराब रखी गई है। विभाग द्वारा इस शराब को नष्ट करने का अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मजे की बात तो यह है कि विभाग के ही कुछ कर्मचारी इसे निकाल कर बाजारों में बेच रहे हैं।
वहीं शराब के साथ जब्त किए गए वाहन भी बड़ी संख्या में यहां खड़े हैं। उल्लेखनीय है कि न्यायालय के निर्देशानुसार जब्त की गई शराब को एक वर्ष के अंदर नष्ट कर देना चाहिए। इसके लिए आबकारी एक विभागीय प्रक्रिया को अपनाता है। जिसे शायद अभी तक शुरू भी नहीं किया गया है। आबकारी द्वारा यह शराब कंजरों एवं छोटे-छोटे क्षेत्रों आदि से जब्त की गई है।
अधिकारी ही शराब बांट देते हैं
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब नष्ट करने में कई प्रकार की पेचीदगियां होती हैं,जिसमें समय लगता है। सूत्रों ने बताया कि जब्त की गई शराब में से अधिकारी ही कुछ शराब तो हम लोगों को बांट देते हैं। शेष शराब को गोदामों में रख दिया जाता है।
''न्यायालय के आदेशों के चलते कई बार शराब को नष्ट करने में समय लग जाता है। जिस वजह से जब्त की गई शराब को गोदामों में रखना होता है। में पता करूंगा कि विभाग में कितनी शराब जब्ती की है और कब से रखी है।''
आर. के. श्रीवास्तव, आयुक्त, आबकारी विभाग