पत्थर पटककर मजदूर की हत्या
कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में बीते रोज एम मामूली झगड़े में एक मजदूर की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई। कोलारस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बालकिशन निवासी पड़ोरा ने पुलिस को बताया कि शंकरलाल पुत्र छुट्टा चिढ़ार उम्र 50 वर्ष निवासी पड़ोरा रामनगर स्थित कृषि फार्म पर मजदूरी करने गया था और वहीं पर धनिया कुटाई के ठेका को लेकर ज्ञानी पुत्र ग्यारसी गड़रिया से झगड़ा हो गया। इस झगड़े में ज्ञानी ने एक बड़ा पत्थर उठाकर शंकर के सिर पर दे मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने ज्ञानी पुत्र ग्यारसी गड़रिया निवासी लंकापुरा कोलारस के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलग-अलग स्थानों पर तीन की मौत
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक बालिका सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों का शव विच्छेदन कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गए हैं। जानकारी के अनुसार रचना पुत्री पुरन कुशवाह निवासी लुकवासा थाना बदरवास ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली बस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोलपठा में एक व्यक्ति ने अत्याधिक शराब पीलेने के कारण उसकी मौत होई। तीसरी घटना में जनवेद पुत्र सुखिया जाटव उम्र 25 की पत्थर पर गिर जाने से जान चली गई। पुलिस ने तीनों मामलों को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।