Home > Archived > हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण परेशान

हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण परेशान

मऊरानीपुर। लगातार सूखा से निरंतर घट रहे जलस्तर के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या आम जन में चिंता का सबब बनी है। अधिकांश हैण्डपंपों ने पानी देना बंद कर दिया।

नदी, तालाब, प्राचीन कूप, पोखर व झील पहले ही जबाब दे तोड़ चुके हैं। ऐसे में पीने के पानी की आवश्यक समस्या जन-जीवन के लिये चिंता का कारण बनी हुयी है। शासन, प्रशासन के लिये भी यह समस्या का निस्तारण मुसीबत का काम बना हुआ है।

पालिका के वार्ड नं0 16 रेलवे स्टेशन मुहल्ला नईबस्ती स्टेशन कछयाना के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित अन्य जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को भेजे पत्र में हैंडपंपों की मरम्मत रिबोर व नये हैण्डपंप लगाये जाने की मांग की है। कछयाना मुहल्ले के महेश नायक व स्टेशन के सामने पीपल के पास चाय की दुकान के पास लगे हैंडपंप महीनों से खराब चल रहे हैं। जिससे मुहल्लेवासी पीने के पानी को दूर दूर तक भटक रहे हैं।

Updated : 23 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top