महिला व बालिका की मारपीट

मुरैना | अम्बाह थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मोहल्ला अम्बाह में श्रीमती गिरजा पत्नी मनीष वर्मा की विगत दिवस घरेलू विवाद पर उसके पति मनीष वर्मा पुत्र हरिशंकर ने अश्लील गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी जिससे उसे चोटें आई। तथा जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इधर कैलारस थाना क्षेत्र के शेखपुर में पंचायत भवन के पास 17 वर्षीय किशोर पूजा पुत्री बनवारी जाटव की विगत दिवस शाम 6 बजे इन्द्रजीत जाटव निवासी शेखपुर अश्लील गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी किशोर की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Next Story