Home > Archived > हाईस्कूल अंग्रेजी परीक्षा में जांच के दौरान 41 प्रकरण दर्ज

हाईस्कूल अंग्रेजी परीक्षा में जांच के दौरान 41 प्रकरण दर्ज

जिलाधीश पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा

भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा अंग्रेजी विषय की जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक कराने की पहल जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई।
जिलाधीश इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने हाईस्कूल परीक्षा के केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही अतिरिक्त जिलाधीश आरपी भारती एवं संयुक्त जिलाधीश अनुज रोहतगी द्वारा अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षण किया। इसीप्रकार एसडीएम भिण्ड बीबी अग्निहोत्री, अटेर उमेश शुक्ला, मेहगांव श्रीमती उमा करारे, गोहद डीके शर्मा, लहार एलके पाण्डेय और परीक्षा के लिए नियुक्त पर्वेक्षक द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्वक परीक्षा कराने की पहल की।

हाईस्कूल के अंग्रेजी पेपर की इस परीक्षा के लिए 49 हजार 460 दर्ज छात्रों में से 37 हजार 274 ने परीक्षा दी। साथ ही 13 हजार 610 अनुपस्थित रहे। इस पेपर के दौरान सर्चिंग में 41 प्रकरण दर्ज किए गए। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के इस पेपर में माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, सेक्टर अधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिलाने की पहल की। साथ ही सर्चिंग दल द्वारा भी अपनी महति भूमिका अदा की।

चार केन्द्रों पर हाईस्कूल का पेपर दिलाने की पहल
अतिरिक्त जिलाधीश आरपी भारती द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के पेपर दिलाने की पहल एव्हीएम गु्रप आफ कालेज, पातीराम शिवहरे शिक्षा महाविद्यालय, दिलीप कुमार पाण्डेय विद्यालय पर छात्रों को परीक्षा दिलाने की पहल की गई। इसी प्रकार संयुक्त जिलाधीश अनुज रोहतगी द्वारा शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.दो एवं अन्य आवंटित केन्द्रों पर परीक्षा दिलाने का पर्यवेक्षण किया। शा. उमावि क्र.दो पर इस परीक्षा में दर्ज 340 छात्रों में से 296 द्वारा परीक्षा दी। इस पेपर में 44 छात्र अनुपस्थित रहे। केन्द्राध्यक्ष एमपी सिंह यादव एवं एसीएस अखिलेश वाजपेयी ने पेपर दिलाने की व्यवस्था को अंतिम रूप प्रदान किया।

बोर्ड परीक्षाओं के आगामी पेपरो की तिथियां
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड का आगामी पेपर 26 मार्च को क्रमश: हिन्दी एवं अर्थशास्त्र का निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्र्रो पर प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Updated : 23 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top