दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, सात घायल

कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हनौता में नलकूप से खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट मेें एक पक्ष से पांच एवं दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। घटनाक्रम के अनुसार ग्राम हनौता में बीते रविवार को सरकारी नलकूप से अपने खेत में पहले पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था।

सोमवार की सुबह भी घर पर दोनों पक्षों में पानी को लेकर ही कहासुनी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलीं। इस घटना में एक पक्ष से विजेंद्र पुत्र रामबाबू, भीमसेन पुत्र नन्नू, ओमशंकर पुत्र कल्लू, हरवीर पुत्र अमर सिंह, कमला देवी पत्नी रामबाबू और दूसरे पक्ष से भंवरपाल एवं सुरेश घायल हुए हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। विजेंद्र को गंभीर हालत में उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी पदम सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों ही पक्षों ने उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Next Story