Home > Archived > देश के विकास में भागीदार बनें युवा: महापौर

देश के विकास में भागीदार बनें युवा: महापौर

पीजीव्ही में वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित

ग्वालियर। युवा देश की रीढ़ हैं, इसलिए युवाओं को पूरे मन के साथ पढ़-लिखकर अपने देश के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। यह बात महापौर विवेक शेजवलकर ने सोमवार को पीजीव्ही महाविद्यालय जीवाजीगंज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन से किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मैं भी इसी महाविद्यालय का छात्र रहा हूं। इस महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा रही है, इसलिए यहां के सभी छात्रों को मेहनत कर महाविद्यालय और अपने शहर का नाम रोशन करना चाहिए। स्नेह सम्मेलन में पीजीव्ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील पाठक ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त उपलब्धियों के संबध में अवगत कराया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्र परिषद द्वारा चतुर्थ श्रेणी सेवकों को उपहार प्रदान किए गए। महाविद्यालय के ही चतुर्थ श्रेणी सेवक राजेन्द्र शर्मा को शॉल व श्रीफल से उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, एमआईसी सदस्य खेमचनद गुरवानी एवं संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र बांदिल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति पेंडसे द्वारा किया गया।

इन छात्र-छात्राओं को मिले पुरस्कार
खेलकूद गतिविधियों में सीमा बरा सर्वोच्च एथलेटिक महिला वर्ग, कपिल यादव सर्वोच्च एथलीट पुरुष वर्ग के अलावा इशिता दीक्षित, प्रशांत सेन, अत्येन्द्र सिंह जादौन, दीपक चकोटिया, अरुण राजपूत एवं अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थान प्राप्त किए। इनके साथ एनसीसी, एनएसएस के छात्र व छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम की श्रंखला में नैन्सी गोयल, प्राची चनकर, छाया कुशवाह, दीपशिखा शर्मा, आयूषी अग्रवाल, सीमा बरा, नवनीत अष्टैया, शिवांगी जोशी, शुभम, राहुल रजक, दीपक चकोटिया, रोहित सरौठिया आदि ने उच्च स्थान प्राप्त किया। इन सभी को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

Updated : 22 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top