पोलिंग कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए सिंधिया

102 करोड़ की सीमेंट कांक्रीट की सड़क की रखी आधारशिला

शाढ़ौरा। शाढ़ौरा क्षेत्र के 50 पोलिंग बूथों के सैकड़ों कार्यकर्ता के सम्मलेन में शामिल होकर सांसद सिंधिया ने कहा इस सम्मेलन में शामिल होकर मुझे मेरे परिवार के लोगों से मिलने का मौका मिलता है। सम्मेलन में श्री सिंधिया ने सभी पोलिंग के कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और कांग्रेस के लिये एकजुट होकर काम करने की अपील की।

श्री सिंधिया ने कहा की मेरा लक्ष्य क्षेत्र का विकास एवं जनसेवा है मैं हमेशा आपकी लड़ाई संसद के माध्यम से लड़ता हूँ और विकास के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत कराकर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए खर्च करता हूँ। उन्होंने आज किसानो पर आई आपदा पर सरकार द्वारा सहायता न देने की निंदा करते कहा कि जो सरकार सीमा पर बलिदान देने वाले सैनिक एवं परिश्रम कर 125 करोड़ लोगों का पेट भरने वाले किसान की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। श्री सिंधिया ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिये संसद में अनेक घोषणाएं हो रही हैं मगर किसानों के हितों की बात संसद में सुनाई नहीं दे रही। श्री सिंधिया ने किसानो के हितो के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र लिखकर अपनी ओर से पाँच सूत्रीय मांग भेजी है। जिसमें आपदा के दौरान किसानो के खेत का आंकलन के मुआवजा की राशि किसानो के हाथो में शीघ्र पहुचाई जावे। बीमा राशि मिलना चाहिये सौ प्रतिशत नुकसान पर किसानो को बिजली बिल माफ़ करने एवं अगली फसल के लिए खाद्य बीज मुफ़्त देने की मांग प्रमुख है। पोलिंग कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजराम सिंह यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज सिंह रघुवंशी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोकनगर के पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मवीर सिंह रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर जिलेभर एवं क्षेत्र के वरिष्ट कांग्रेसी भी उपस्थित रहे।

102 करोड़ की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क की आधारशिला ग्राम बाजिदपुर में श्री सिंधिया द्वारा रखी गयी। यह जिले की पहली सड़क होगी जो बाजिदपुर से म्याना तक वाया शाढ़ौरा 59 किमी सीमेंट और कांक्रीट से निर्मित होगी। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने जिले को मिली सड़कों की सौगात की जानकारी दी। इस अवसर पर जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। स्वर्णकार मजदूर सर्वजन कल्याण संगठन के अध्यक्ष मणिराम सोनी एवं सभी सर्राफा व्यापारियों के द्वारा श्री सिंधिया को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा सोने पर लगाये गए एक प्रतिशत टैक्स को समाप्त करने के लिए पहल करने की मांग की गई । इस पर श्री सिंधिया ने कहा की यह सर्राफा व्यापारियों के साथ घोर अन्याय है जिससे इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा। कांग्रेस आपके साथ है और इसका पुरजोर विरोध करती है।

Next Story