'आर्टिस्ट'में बच्चों ने किया कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन

द्वितीय चरण में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
अलीगढ़। सामाजिक समिति "सदा" के तत्वावधान में आयोजित व शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल द्वारा प्रायोजित ड्राइंग कम्पटीशन (आर्टिस्ट) के द्वितीय चरण का हरदुआगंज तापीय परियोजना जीएम आर के वाही , आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, अमुवि फाइन आट्र्स विभागाध्यक्षा प्रो जैबा हसन, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल की निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, कोर्डिनेटर जितेंद्र यादव, सह समन्वयक कुलदीप गौड़, सामाजिक समिति "सदा" अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से ज्ञानदायिनी मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आयु वर्ग 5 से 8 वर्ष में पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत प्रकृति पर कुछ भी बनाने, आयुु वर्ग 9 से 12 वर्ष में प्रकृति बचाओ थीम पर एवं आयु वर्ग 13 से 17 वर्ष में पृथ्वी बचाब पर मनमोहक पेंटिंग तैयार कीं। प्रतियोगिता में 450 से अधिक विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से आये बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कुछ बच्चे अपने संस्थान के आर्ट शिक्षक की देखरेख में और कुछ अपने अभिभावकों के साथ प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे। प्रतिभागी बच्चों ने पृथ्वी को बचाने में सहयोगी प्रकृति के बारे में अपने विचारों को पेंसिल, रंगों, ब्रुश के माध्यम से ड्राइंग सीट पर उकेरते हुऐ सभी को यह संदेश दिया कि हमें बचना है तो हमको प्रकृति के साथ-साथ पृथ्वी को बचाने की भरपूर कोशिश करनी होगी। आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार ने बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन पर कहा कि प्रतिभा को भी मंच की आवश्यकता होती है।
उस मंच से प्रतिभागी अपनी कला को सभी के समक्ष प्रदर्शित कर सकता है। अमुवि के अंग्रेजी साहित्य विभाग के रिसर्च स्कोलर हरिओम सिंह व फाइन आट्र्स विभाग से रिसर्च स्कोलर सुधीर कुमार ने प्रतिभागियों की कलाओं का निरीक्षण किया। द्वितीय चरण की आज की प्रतियोगिता में आयु वर्ग 5 से 8 वर्ष से गोरिका राजपूत प्रथम, कुमकुम द्वितीय, नियती तृतीय रही। आयुु वर्ग 9 से 12 वर्ष से सहर्ष शर्मा प्रथम, तिसरा फातिमा द्वितीय, वंशिता अरोरा तृतीय रहीं।
आयु वर्ग 13 से 17 वर्ष से प्रिया राजपूत प्रथम, मुस्कान द्वितीय , प्रतीक राजपूत तृतीय रहे। प्रतियोगिता में शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल से सुबोध उपाध्याय बरखा राघव, सकलैन जैदी, अलका अरोरा, वैशाली सिंह, फैशल खां, अलीम जाफरी व सामाजिक समिति "सदा" सचिव विकास जादौन, नमो नारायण सक्सैना, राजीव अरौरा, राम कुमार सिंह, सुमीत शर्मा, प्रमोद राघव व आईआईएमटी से चमन शर्मा, कपिल कुमार, संजय सिंह, ललित शर्मा, दिलीप कुमार, मोहित, सलमान, शुभम कुमार ने प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ड्राइंग सीट वितरण के साथ समन्वय व्यवस्था में भूमिका अदा की। कला प्रतियोगिता में अमुवि का फाइन आट्र्स विभाग की तकनीकि भूमिका रही। ड्राइंग कम्पटीशन "आर्टिस्ट" अगला चरण आगामी 27 मार्च को घंटाघर स्थित पार्क में आयोजित होगा।