ग्वालियर। म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य रविवार से समन्वय संस्था शा. पद्मा कन्या उ.मा. विद्यालय कम्पू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो गया।
बताया गया है कि पहले चरण में विभिन्न छह विषयों की करीब डेढ़ लाख की संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं। इनके मूल्यांकन के लिए विषयवार करीब 550 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन पहले दिन मूल्यांकन के लिए करीब 165 शिक्षकों ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बताया गया है कि पहले दिन करीब 2140 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।
Updated : 2016-03-21T05:30:00+05:30
Next Story