Home > Archived > साक्षी मेडीकल हॉस्पिटल में केंसर निदान शिविर लगाया

साक्षी मेडीकल हॉस्पिटल में केंसर निदान शिविर लगाया

245 मरीजों का पंजीयन किया

गुना। सौम्या गु्रप के म्याना स्थित साक्षी हॉस्पीटल मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर में ग्वालियर के केंसर अनुसंधान संस्थान के द्वारा केंसर निदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरूआत केंसर अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव एवं सौम्या ग्रुप के डायरेक्टर राधेश्याम राठौर (मुनिया) द्वारा शिविर में उपस्थित सबसे बुजुर्ग मरीज का पंजीयन कर की गई। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर केंसर के परीक्षण तथा बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को इलाज उपलब्ध कराना था। इस केंसर निदान शिविर में कुल 245 मरीजों का पंजीयन किया गया तथा 15 मरीजों को उच्च परीक्षण एवं जाँच के लिए केंसर अनुसंधान केन्द्र ग्वालियर रेफर किया गया तथा 11 मरीजों की पेप्स-स्पेयर जाँच की गई।

इस शिविर में मुख्य रूप से डॉ. रविन्द्र जैन (सर्जन), डॉ. राजीव सरवरिया (मेडिसन), डॉ. रजनी अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे। जिन्होने शिविर में आये मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया और कुछ गंभीर मरीजों को उच्च परीक्षण एवं इलाज के लिए बाहर रेफर किया। शिविर के अन्त में सौम्या गु्रप के डायरेक्टर राधेश्याम राठौर (मुनिया) द्वारा उपस्थिति मरीजों को फल एवं जूस वितरित किये गया तथा आगे इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही। इस कार्यक्रम में हॉस्पीटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ विशेषकर शालनी, नेहा, नाज, बलवीर सिंह राजपूत एवं हरीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Updated : 20 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top