आढ़त व्यापारी से तमंचे के बल पर हुई लूट

साढ़े तीन लाख लूटकर लुटेरे हुये फरार
फीरोजाबाद। नगर के थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड मंडी समिति में फलों की आढ़त का व्यापार करने वाले एक व्यापारी को मंडी समिति जाते समय आज सुबह अहिल्याबाई मूर्ति के समीप पुलिस चौकी से दस कदम की दूरी पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। जिससे हड़कम्प मच गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र नालबंद चौराहा निवासी गुलाम मौहम्मद फलों की आढ़त का व्यापार करता है। आज सुबह अपनी आढ़त पर थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड मंडी समिति के पास जा रहा था। मंडी समिति से पूर्व अहिल्याबाई मूर्ति के सामने कोटला रोड पुलिस चौकी से दस कदम की दूरी पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुये रोक लिया और व्यापारी से लाखों रूपये लूटकर चले गये। व्यापारी ने साढ़े तीन लाख रूपये लूटे जाने की बात कही है। लुटेरो की तलाष की जा रही है।
Next Story