Home > Archived > सीडीओ ने सुनीं समस्याएं

सीडीओ ने सुनीं समस्याएं

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को अपने तहसील दिवस के उपरांत अपराह्न 2 बजे से विकास खंड टूण्डला के 7538 की आवादी एवं 8 मजरों वाले लोहिया गांव शेखूपुर राजमल का भ्रमण कर सरकारी योजनाओं की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया और प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में चौपाल लगाकर एक-एक कर जनता की समस्याओं को जाना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणेंा से कहा कि आपके लोहिया गांव में सरकार की 36 महतवपूर्ण योजनायें संचालित हैं जिनका पूरा लाभ आप लोगों को दिया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति को विस्तार से जनता के बीच बताने के निर्देश दिए और उपस्थित जनता से हाथ उठवाकर सम्बन्धित योजनाओं की पुष्टि कराई। डीपीआरओ ने कहा कि ग्राम सभा में 600 के सापेक्ष 584 शौचालय बनकर तैयार हैं शेष पर कार्य प्रगति पर है इस पर उन्होंने ग्रामीणाों से शौचालय का प्रयोग करने की अपील की और साथ ही यह भी कहा कि इसके बाद भी यदि जानबूझ कर कोई भी खुले में शौच करने जाता हेै तो उसके विरूद्ध एफआईआर दज्र कराई जायेगी। पीडी ने बताया कि लोहिया आवास के 6 लाभार्थियों के बेंक खाते में प्रथम चरण की धनराशि आ चुकी है जिसकी पुष्टि स्वंय उपस्थित लाभार्थियों ने की । निरीक्षण के दौरान एसडीएम टूण्डला पंकज वर्मा, डीडीओ आरकेराम, पीडी सरवेश चंद्र यादव, डीडी कृषि डीपीसिंह, वीडीओ प्रतिभा निमेश सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Updated : 2 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top