Home > Archived > नकलचियों ने एसडीएम की मौजूदगी में परीक्षा केंद्र पर किया पथराव

नकलचियों ने एसडीएम की मौजूदगी में परीक्षा केंद्र पर किया पथराव

सामूहिक नकल की सूचना मिलने पर पहुंचे थे उप जिलाधिकारी

मथुरा। एसडीएम सदर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा नकल करवाने वाले लोगों को खदेडऩे से नकलची छात्रों व अभिभावकों ने उग्र रूप धारण कर लिया। परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने परीक्षा केन्द्र पर टीम की मौजूदगी में पथराव कर डाला। अधिकारी बाल बाल बचे। बाद में पुलिसबल के मौके पर पहुंचने पर उपद्रवियों भाग गए।


परीक्षार्थियों का आरोप था कि उन्होंने छह-छह हजार रुपए नकल की एवज में दिए हैं। आरोपों के बाद प्रशासन कालेज प्रबंधन तंत्र के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रहा है।मंगलवार को एसडीएम राजेश कुमार को सूचना मिली कि ग्राम सकरवा स्थित राधा माधव इंटर कालेज में परीक्षार्थियों को बोल-बोलकर नकल कराई जा रही है। अंग्रेजी की परीक्षा में नकल होने की सूचना पर एसडीएम टीम सहित परीक्षा केन्द्र पहुंच गए। टीम के पहुंचते ही परीक्षा केन्द्र में भगदड़ मच गई। यहां कमरे में अध्यापक परीक्षार्थियों को मौखिक नकल करा रहा था। टीम ने नकल करवाने वालें लोगों को खदेड़ डाला।


इसके बाद टीम कालेज में निगरानी करने लगी। टीम द्वारा जो लोग खदेड़े गए थे, उनमें आक्रोश पनप गया। बड़ी संख्या में आए नकलचियों एवं अभिभावकों ने कालेज पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव बढ़ता देख एसडीएम सदर ने पुलिस फोर्स मंगवा लिया। पुलिसफोर्स के आते ही पथराव करने वाले उपद्रवी से भाग लिए। इस संबंध में एसडीएम सदर का कहना है कि कालेज प्रबंधन तंत्र के खिलाफ पैसे वसूलने की शिकायत मिलने पर कालेज के प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Updated : 2 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top