जूस पिलाकर समाजसेवी गुप्ता का धरना समाप्त कराया

प्रशासन मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन

इन्दरगढ़। नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे नगर के समाज सेवी वैद्य रामकुमार गुप्ता ने मांगो सम्बन्धी ज्ञापन सौंपकर तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के हेतु कार्यवाही किये जाने आश्वासन पर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।


उल्लेखनीय है कि विगत 26 फरवरी से शीतला माता मंदिर परिसर में इन्दरगढ़ नगर में व्याप्त जन समस्याओं के निवारण हेतु अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिन से सत्याग्रह धरने पर बैठे थे द्य इन्दरगढ़ तहसीलदार अशोक अवस्थी, नगर परिषद सी.एम.ओ. अवधेश त्रिपाठी तथा प्रभारी नगर निरीक्षक धवल सिंह चौहान ने धरने पर बैठे गुप्ता को सभी 11 सूत्रीय मांगों के निवारण करने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन देकर गुप्ता का धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया। नगर में सुलभ कामद रोड का सड़क निर्माणए सब्जी मंडी की व्यवस्थाए कॉम्पलेक्स निर्माण, बिजली बिलों में सुधार, श्मशान घाटों की व्यवस्था बनाये जाने, सड़क के दोनों ओर साईड भरकर नाला निर्माण कराये जाने आदि हेतु अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे थे। इस अवसर पर आर आई संजय भट्ट, हलका पटवारी राजेश श्रीवास्व, न.प. से हरेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक सन्तोष कुशवाह सहित धरना प्रदर्शन में का गुप्ता का समर्थन कर रहे मुकेश दुबे अशोक शर्मा, प्रभु कुशवाह, घनश्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Next Story